सैफई रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो साढ़ूओं की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार शाम को एक बाइक पर सवार तीन लोग गांव लौट रहे थे, तभी नगला राठौर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में हजरत अली (45) और बालू खां (56) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी काले खां (47) गंभीर रूप से घायल है।
मृतक दोनों साढ़ू मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव धरेदा सोनई के रहने वाले थे। वे कपड़ों का व्यवसाय करते थे और एक साथ बाइक से गांव-गांव जाकर फेरी लगाते थे। हादसे के समय वे राथ इटावा से लौट रहे थे। हजरत अली के पांच पुत्र और दो पुत्री, जबकि बालू खां के तीन पुत्र और चार पुत्री हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद दोनों अपने परिवारों का भरण-पोषण करते थे और बच्चों को शिक्षित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
इस हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और काले खां का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।