बसरेहर। कस्बा बसरेहर के सुपर हीरो जिम के ट्रेनर आकाश उर्फ रियाज ने अलीगढ़ में आयोजित उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में 60 से 65 किलोग्राम श्रेणी में दूसरा स्थान पाकर इटावा का नाम रोशन किया है।
आकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश जिम संगठन द्वारा इस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 60 से 65, 66 से 75, और 76 से 85 किलोग्राम श्रेणियों में बॉडीबिल्डिंग प्रतिभागियों ने भाग लिया। आकाश ने 60 से 65 किलोग्राम श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
आकाश की इस उपलब्धि पर कस्बे में खुशी का माहौल है। इटावा का नाम रोशन करने पर अभिषेक शर्मा, अंकित पोरवाल, ऋषभ यादव, सूर्या पोरवाल और अन्य ने आकाश को शुभकामनाएं दीं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि न केवल आकाश के लिए बल्कि पूरे इटावा के लिए गर्व की बात है, और उनके इस सफर में उनके जज्बे और मेहनत की सराहना की जा रही है। उनके इस प्रेरणादायक प्रयास से और भी युवा इस क्षेत्र में अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित होंगे।