ताखा। कस्बे से भरथना रोड तक जाने वाली सड़क के किनारे उगी बबूल की झाड़ियां लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई हैं। इन झाड़ियों की वजह से सड़क संकरी हो गई है, जिससे आए दिन वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं।
ब्लॉक क्षेत्र के नगरिया यादवान से बालापुर होते हुए भरथना मार्ग पर झाड़ियों की अनदेखी के चलते सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए रास्ता पार करना मुश्किल हो रहा है।
कस्बे के पंकज यादव, टीटू, दिलीप कुमार और सत्यपाल सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को झाड़ियों की छंटाई के लिए शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन झाड़ियों की सफाई नहीं की गई तो यह हादसों का बड़ा कारण बन सकती हैं। राहगीरों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।