कस्बा क्षेत्र की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर सैफई विश्वविद्यालय की टीम ने गुरुवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में मरीजों का नेत्र परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं और 20 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सैफई भेजा गया।
शिविर का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राजकुमार शर्मा और एडीओ पंचायत अनुज श्रीवास्तव ने किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशी ने शिविर में 200 से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर के दौरान 150 लोगों को उनकी आंखों से संबंधित समस्याओं के लिए दवाएं दी गईं। इसके अलावा, कई मरीजों को चश्मा बनवाने की सलाह दी गई और 20 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और नियमित रूप से ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की, ताकि गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।