ताखा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी और जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उद्देतपुरा में किया गया। इस कार्यशाला में बेसिक शिक्षा की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम देवेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान और अभिभावकों के आपसी तालमेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने सभी से मिलकर बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि बीडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी विद्यालय में 19 पैरामीटर से संबंधित कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सभी से मिलकर इन पैरामीटरों को पूरा करने का आग्रह किया। बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने शत-प्रतिशत नामांकन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अभिभावकों को स्कूली शिक्षा के महत्व और स्कूली ड्रेस के महत्व के बारे में जागरूक करें।