बसरेहर कस्बे में शनिवार देर शाम बिलंदा रजबहा की सफाई का कार्य जेसीबी मशीन से किया जा रहा था। इस दौरान रजबहा से निकली सिल्ट और कीचड़ को स्थानीय लोगों के घरों और दुकानों के सामने ही फेंक दिया गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों और दुकानों के सामने सिल्ट और कीचड़ के ढेर लगने से दुर्गंध फैल रही है और आवागमन भी बाधित हो रहा है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इससे उनका धंधा चौपट हो रहा है। ग्राहक दुकानों तक आने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय व्यापारी मनोज सविता ने बताया कि “सिल्ट को घरों के सामने फेंकने से हमारी जिंदगी नरक बन गई है। दुर्गंध के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही, दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं जिससे हमारा धंधा चौपट हो रहा है।” स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने कहा कि “हमने कई बार अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारी मांग है कि सिल्ट और कीचड़ को यहां से हटाया जाए और भविष्य में ऐसा न हो।”
इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सिल्ट और कीचड़ को जल्द से जल्द हटाया जाए।इस संबंध में जब स्थानीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिल्ट और कीचड़ को हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।