ब्लॉक महेवा के अंतर्गत विभिन्न गांवों में चल रहे मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण बीडीओ यदुवीर सिंह ने औचक रूप से किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानक और गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराएं और समय से मजदूरों का भुगतान सुनिश्चित करें।
बीडीओ ने ग्राम पंचायत बम्होरा, मेंहदीपुर और पुरावली का दौरा किया और वहां हो रहे मनरेगा कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस अवसर पर जेई शिव मंगल सिंह और ग्राम सचिव अशोक सिंह परिहार भी उपस्थित रहे। बीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कामकाजी मजदूरों का भुगतान शीघ्र और सही तरीके से करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।