बसरेहर। क्षेत्र के जफराबाद गांव के पास 29 नवंबर की शाम साढ़े तीन बजे आकाश बाबू और अमित कुमार अपने खेत पर बैठे थे, तभी तीन युवक वहां पहुंचे और चप्पल, लात-घूंसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस मारपीट का वीडियो एक आरोपी युवक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मारपीट से आहत दोनों युवक सोमवार देर शाम थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी समित चौधरी ने बताया कि मामला गंभीर है और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।