गंगदासपुर। मंगलवार को मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम गंगदासपुर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जूनियर स्तर की बालक वर्ग की खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता में अधीनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। बालिका वर्ग में भी अधीनी ने कबड्डी में शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ सर्वेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने जूनियर स्तर की 200 मीटर दौड़ को झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में नैतिन ने पहला स्थान, फरान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में शालिनी ने पहला और संध्या ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कृष्णा ने पहला और दीपक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में शालिनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में शालिनी ने पहला और कीर्ति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में फरहान ने पहला और दीपक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में शालिनी ने पहला और सपना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक भी उपस्थित रहे। बच्चों की मेहनत और जोश ने खेलकूद प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।