इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला विजई में एक किसान का ऐसा दावा है कि उसके पास एक ऐसा बकरा है जिसके शरीर पर अल्लाह लिखा हुआ है नगला विजई खरकपुर सरैया ताखा के निवासी राजेश कुमार का कहना है कि मेरे पास 13 महीने का दो दांत का बकरा है जिसके शरीर पर अल्लाह और सर पर चांद जैसी आकृति बनी हुई है यह उर्दू अरबी भाषा में लिखी हुई है कुछ जानकारो ने यह बात मुझे बताई थी जिसके बाद मेरे बकरे को देखने के लिए कई लोग आ चुके हैं कई लोगों ने मेरे बकरे को बेचने का प्रस्ताव रखा लेकिन मैं फिलहाल मना कर दिया और ईद के समय पर इसको बेचने के लिए कह दिया है।
वहीं कुछ जानकारों का कहना है किसान का दावा गलत है जैसा कहा जा रहा ऐसा नजर नहीं आ रहा है।