इटावा। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई।सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने ग्राउंड लेवल पर जाकर कर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने आज भरथना विधानसभा के महेवा और चकरनगर ब्लॉक के विधानसभा अध्यक्षों के साथ किया गहन मंथन।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य का कहना है समाजवादी पार्टी जिस प्रत्याशी को लोकसभा से उतारेगी उसके लिए समाजवादी की इटावा इकाई की पूरी टीम तन मन से कार्य करेंगी, इसी के साथ-साथ उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी का ही प्रत्याशी जाएगा।
इस बैठक में महामंत्री वीरू भदौरिया, पूर्व मंत्री श्रीकिशन यादव,ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र दोहरे, उपाध्यक्ष चच्चू शुक्ला,कमलेश कठेरिया, जय सिंह चौहान,राकेश यादव, भारत राजपूत,लंकू यादव,मुन्ना सिँह राजावत पप्पन सिद्दीकी, दीपू कुशवाह, जनवेद सेंगर, अशोक पंडित, महेंद्र दोहरे गब्बर गुर्जर, बेटालाल दुबे, उमेश नेता जी, सतीश यादव, कमल गौतम, आजाद खान, रविंद्र यादव, अनिरुद्ध सिंह अखिलेश यादव, गोविन्द यादव , रामवीर यादव, अवनीश यादव, अर्वेश नागर,रोहित जाटव, विकास गुप्ता विक्की(मीडिया प्रभारी) आदि उपस्थित रहें।