इटावा में चम्बल नदी से रास्ता भटक कर लोहिया नहर पहुंचा मगरमच्छ,4 फीट मगरमच्छ पहले तो नहर से निकलकर सड़क पर आ गया लोगों की हलचल के बाद वापस नहर में जा पहुंचा,जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर वापस चंबल नदी में छोड़ने की प्रक्रिया में जुटी है। नहर में मगरमच्छ को देख लोगों में भय व्याप्त है क्योंकि दिन रात इस क्षेत्र में किसानों का आवागम रहता है साथ ही छोटे बड़े जानवर भी खेतों में चरने के लिए जाते है।
इटावा में बसरेहर इलाके से निकली लोहिया नहर में सुबह मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया,आज सुबह जब लोग सुबह नहर की तरफ जा रहे थे तभी लोगों ने देखा कि एक मगरमच्छ जिसकी लंबाई करीब 4 फिट है तभी लोगों की आहट सुनकर मगरमच्छ वापस नहर में चला गया वहीं इस पूरे मामले को लेकर इटावा के डीएफओ अतुल कांत शुक्ला का कहना है कि एक मगरमच्छ जो की नहर में दिखाई पड़ने की सूचना मिली थी और चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते इस तरह के मगरमच्छ नेहर में चले जाते हैं मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए टीम को भेज दिया गया है और जल्द ही पकड़कर उसको सकुशल चंबल नदी में छोड़ दिया जाएगा।