इटावा जनपद के बसरेहर में चल रही फर्जी सचिवालय का हुआ भंडाफोड़।बसरेहर कस्बा निवासी मनोज उर्फ कल्लू पाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पकड़े गए मनोज उर्फ कल्लू के पास से बरामद हुए कई फर्जी सचिवालय के कार्ड एवं मंत्री और सचिवों के लेटर पैड और उनकी मोहरे।कल्लू के मोबाइल से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं जिन से यह साबित होता है कि मनोज पूरी तरीके से सचिवालय को चला रहा था।
मनोज के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए जिनमें तीन शिवजी नंबर भी मिले हैं जिनसे यह प्रदेश के डीएम एसएसपी और अन्य अधिकारियों को प्रेशर में लेकर करा था था काम
सीयूजी नंबर ट्रूकॉलर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव के रूप में दर्शाता था कल्लू पाल
इटावा के छोटे से बसरेहर कस्बा का रहने वाला कल्लू पाल जैसे ही इन सीयूजी नंबरों से करता था प्रदेश के जनपदों के अधिकारियों को फोन तो उधर से सर की आवाज आती थी और कल्लू के द्वारा दिए गए आदेश का पालन होता था ।
मुखबिर की सूचना पर इटावा एसएसपी राजेश कुमार वर्मा ने इस गैंग के मुख्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए।
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने आपको कर्मचारी बताकर फर्जी सीयूजी नंबर नौकरी लगवाने को लेकर अन्य कामों को लेकर प्रदेश के डीएम एसएसपी व अन्य अधिकारियों से वार्ता कराने का कार्यकर्ता था गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त मनोज उर्फ कल्लू पाल के पास से 11 फर्जी मोरे प्रदेश के जनपद के विभिन्न जिला अधिकारियों की बरामद की गई तो वहीं 6 फर्जी मोरे प्रदेश के जनपदों में तैनात पुलिस अधीक्षकों की मिली है एक फर्जी मोहर पशु चिकित्सा अधिकारी की भी बरामद की गई है दो स्मार्टफोन एप्पल के बरामद किए गए और एक वैगनआर कार को भी जप्त किया गया है पकड़े गए व्यक्ति के पास सेतु फर्जी आईडी कार्ड सचिवालय उत्तर प्रदेश चपरासी की नौकरी के संबंधित में बरामद किए गए एवं दो फर्जी लेटर पैड भी बरामद किए गए जिसमें एक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का है जो शस्त्र लाइसेंस दिलाने हेतु है।