इटावा। मेमू पैसेंजर के लिए बीते कई वर्षों से क्षेत्रीय जनता की माँग पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व इटावा के सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया ने शनिवार को इटावा-आगरा मैमो पैसेंजर का फफूंद रेलवे स्टेशन तक विस्तारीकरण करवाकर आम जनमानस को एक ट्रेन की शुरुआत की है। बताते चलें कि इटावा-आगरा मैमो पैसेंजर ट्रेन के विस्तारीकरण उपरान्त रेलवे द्वारा जारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते क्षेत्रीय सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया ने शनिवार को इटावा जंक्शन से उक्त ट्रेन को झण्डी दिखाकर फफूंद रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। उक्त स्पेशल ट्रेन में सवार होकर सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया दोपहर करीब 12.30 पर रेलवे स्टेशन पर पहुँचे,जहाँ पार्टी समर्थकों के साथ मिलकर ट्रैन को हरी झंडी दिखाई और उसे फफूंद के लिए रवाना किया। अब उक्त ट्रेन आगामी 29 जनवरी रविवार से विधिवत फफूंद रेलवे स्टेशन से भरथना इकदिल होते हुए इटावा पहुंचेगी यहां से आगरा कैंट के लिए रवाना होगी।
ज्ञात हो बीते कोरोना काल के दौरान तमाम ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था जिसके बाद सरकार द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार धीमे-धीमे एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू किया गया था और अब पैसेंजर ट्रेनों का भी आवागमन शुरू हो चुका है जिसके बाद एक और मेमो पैसेंजर की शुरुआत की गई है सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा अन्य ट्रेनों को सुचारू रूप से आवागमन शुरू कराया गया जा चुका है साथ ही रेलवे से जुड़े अन्य विकास कार्यों पर की कार्य प्रगति पर चल रहा है इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर मेमो पैसेंजर को हरी झंडी देने के दौरान इटावा के अधिकारियों के साथ पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे संजीव राजपूत जिला अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ,महामंत्री अन्नू गुप्ता प्रशांत राव चौबे शिवाकांत चौधरी पूर्व सांसद रघुराज सिंह साथ विमल भदौरिया मनीषा शुक्ला मुकेश यादव अमित तिवारी मानू अनंत अग्रवाल,आशु दुबे, मधु तोमर, मौजूद रहे।