भरथना,इटावा। भरथना कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना में बसपा नेता राजे तिवारी ने बसपा प्रमुख वहन मायावती का जन्मोउत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाया।
बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मोउत्सव में में बड़ी संख्या में बसपा समर्थकों ने भाग लेकर बहनजी के जीवन की दीर्घायु की कामनाएं कीं।
आपको बतादें भरथना कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के समीप बसपा नेता राजे तिवारी ने रविवार की सुबह बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के 67 वें जन्म दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाते हुए केक काटकर बहनजी के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में बसपा समर्थकों ने मौजूद रहकर केक काटा और बहनजी के जीवन के लिए दीर्घायु की कामनायें कीं।
इस अवसर पर अशोक दोहरे,तुलाराम,एड०सुभाष चंद दौहरे,जवाहरलाल, अजय कुमार,शिवम कवीर,सुनील कुमार, विशाल दौहरे,राजू छावड़ा, हाकिम सिंह,छोटेलाल, मोहित,राजू ठेकेदार,महेश उर्फ पप्पी,हिमांशु,प्रधान हरिओम मिश्रा,सुनील कुमार,कमलेश कुमार, हल्लाराम,चुन्ना ठाकुर सहित सैकड़ों बसपा समर्थक मौजूद रहे।