इटावा हेल्प डेस्क के तत्वावधान में आगामी 11 जनवरी 2026 को एक भव्य जन-जागरूकता कार्यक्रम “इटावा मैराथन 2026” का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित होगी, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और सकारात्मक जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
आयोजकों के अनुसार, मैराथन के लिए पंजीकरण एवं सत्यापन दोपहर 12:30 बजे से किया जाएगा। इस मैराथन में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं तथा इसमें भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

इटावा हेल्प डेस्क द्वारा आयोजित इस मैराथन में विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं आकर्षक सम्मान प्रदान किए जाएंगे एवं जीते हुए 50 लोगो को टी-शर्ट दी जाएँगी| आयोजकों ने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

