नव वर्ष के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना जसवंतनगर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रहरी एवं ग्राम चौकीदारों को आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए।

एसएसपी इटावा ने ग्राम प्रहरी/ग्राम चौकीदारों को टॉर्च एवं कंबल वितरित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी एवं चौकीदार ग्रामीण स्तर पर पुलिस के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं, जो सूचना संकलन, निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। नव वर्ष के अवसर पर उन्हें यह सामग्री प्रदान करना उनके मनोबल को बढ़ाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी इटावा ने सभी ग्राम प्रहरी/चौकीदारों से अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी जसवंतनगर सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्राम प्रहरी/ग्राम चौकीदार उपस्थित रहे।

