बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्र, सैफई में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम रहे। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए और कहा कि ऐसे उपकरण बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों में सहभागिता बढ़ाने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी को समान अवसर मिलें।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं शिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, देखभाल एवं प्रोत्साहन से संबंधित जानकारी साझा की। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।


