विकास खण्ड जसवन्तनगर की ग्राम पंचायत भैसरई में ‘मिशन अध्ययन’ के अंतर्गत शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। अपर जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर अध्ययन केन्द्र का भव्य शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी (DDO), खंड विकास अधिकारी जसवन्तनगर उदयवीर दुबे, अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा क्षेत्र के सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मिशन अध्ययन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन का वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी शैक्षिक प्रगति सुनिश्चित हो सके।
अधिकारियों ने ग्रामवासियों से अध्ययन केन्द्र का अधिकतम लाभ उठाने एवं बच्चों को नियमित रूप से केन्द्र से जोड़ने की अपील की। वहीं ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त एवं सराहनीय कदम बताया।

