उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के दंत विज्ञान संकाय द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा एवं गौरव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संकाय परिसर में एक संक्षिप्त किंतु सारगर्भित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा, शाश्वत मूल्यों तथा राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके विचारों एवं आदर्शों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए उन्हें नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।

इस आयोजन में दंत विज्ञान संकाय के फैकल्टी सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और सेवा, ईमानदारी तथा समावेशी विकास के प्रति अटल जी के आदर्शों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम ने सभी को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में समर्पण, करुणा और उत्कृष्टता के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की।


