सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग द्वारा 22 दिसंबर 2025 को सहायक प्रोफेसर डॉ. राधिका चौधरी के सम्मान में कृतज्ञता एवं शुभकामनाओं के साथ एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागीय संकाय सदस्यों, रेजिडेंट्स एवं कर्मचारियों ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की।

अपने दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान डॉ. राधिका चौधरी ने अत्यंत समर्पण, निष्ठा और पेशेवर दक्षता के साथ विभाग की सेवा की। उन्होंने वीआरडीएल प्रयोगशाला की सह-प्रभारी, स्नातकोत्तर शिक्षण कार्यक्रम की सह-प्रभारी तथा सावित्री बाई गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन के रूप में कार्य करते हुए शैक्षणिक, नैदानिक, विभागीय विकास और छात्रावास प्रशासन के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान दिया।

विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राधिका का कार्यशैली, टीम भावना और सकारात्मक दृष्टिकोण सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनकी कमी विभाग को लंबे समय तक महसूस होती रहेगी।

अंत में विभाग की ओर से डॉ. राधिका चौधरी के उज्ज्वल भविष्य, निरंतर सफलता, पेशेवर उत्कृष्टता एवं आगामी सभी दायित्वों में सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

