वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

अभियान के दौरान प्रमुख चौराहों, बाजारों, संवेदनशील स्थानों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई। पुलिस टीमों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। बिना वैध कागजात पाए जाने पर संबंधित वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अभियान का उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों में भय का माहौल कायम करना तथा आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।


