इटावा प्रेस क्लब द्वारा के तत्वावधान में नुमाइश पंडाल में एक भव्य पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के दौरान विशेष अतिथि SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ताखा के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ताखा इकाई के उपाध्यक्ष गौरव शाक्य एवं महामंत्री रामब्रज भी सम्मेलन में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ पत्रकारों में नई ऊर्जा और जोश का संचार करते हैं। पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के दौरान पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण और सकारात्मक माहौल रहा। उपस्थित पत्रकारों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे संगठनात्मक एकता और पत्रकार हितों की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।

