भर्थना विधानसभा क्षेत्र के बकेवर में स्थित पंडित रामादीन शर्मा 50 सैया संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं जनपद इटावा प्रभारी मंत्री आदरणीय धर्मवीर प्रजापति द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, चिकित्सीय स्टाफ की उपस्थिति, स्वच्छता व्यवस्था एवं दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर बेहतर इलाज एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहा।

