जिले में हुई चोरी की एक महत्वपूर्ण घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश तेज की और उसे दबोचने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी किए गए सामान का भी बरामदगी होने की जानकारी मिली है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई के लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं। SSP इटावा ने टीम को सराहना देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता है।

