मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर SIR) के सफल संचालन हेतु भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों एवं मॉनिटरिंग टीम की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की।

जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर अभियान की प्रगति की समीक्षा करने, नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में सुधार कराने तथा छूटे हुए पात्र मतदाताओं को सूची में सम्मिलित कराने के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष व बीएलए-2 अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर संपर्क कर मतदाता सूची के सत्यापन कार्य को तेज करें। मॉनिटरिंग टीम को नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने अभियान को गति देने हेतु रणनीति पर विचार-विमर्श किया और निर्धारित समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प लिया।

