दिनांक 02 दिसंबर 2025 को बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्राम सहकारी समिति (बी.पैक्स) एवं जसवंतनगर किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, जसवंतनगर का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान समिति के अभिलेखों, किसानों को दी जा रही सेवाओं, स्टॉक पंजी, उर्वरक वितरण व्यवस्था तथा संचालन से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

अधिकारी ने पारदर्शिता एवं समयबद्ध सेवा प्रदाय पर जोर देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। निरीक्षण के समय विभागीय कार्मिक मौजूद रहे और अधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आधारशिला हैं और इनके सुचारु संचालन से किसानों को लाभ मिलता है।

