दिनांक 29 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 46 बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने सम्मानित करते हुए कहा कि बीएलओ चुनाव प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं और वे मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ ने अपनी मेहनत, ईमानदारी और समयबद्धता से मतदाता पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा किया है।

बैठक व सम्मान समारोह में उप जिलाधिकारी ताखा (SDM J), सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, तथा जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को आगे भी इसी प्रकार तत्परता और निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित करने के साथ हुआ।

