भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर SIR) एवं आगामी स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की।

जिलाध्यक्ष ने जिला पदाधिकारियों एवं मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों के साथ अभियान की प्रगति की समीक्षा की और बूथ स्तर पर मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा त्रुटि सुधार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर टीम सक्रिय रूप से कार्य करे और यह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। साथ ही एमएलसी चुनावों के मद्देनज़र संगठन स्तर पर समन्वय एवं समयबद्ध कार्य पूरा करने पर विशेष जोर दिया।

