सूक्ष्म जीवविज्ञान विभाग, यूपीयूएमएस सैफ़ई में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस (AMR) जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ती AMR चुनौती के प्रति चिकित्सा छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों में जागरूकता बढ़ाना था।

उद्घाटन सत्र में डॉ. गर्गी उपाध्याय ने प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए एएमआर के वैश्विक खतरे, संक्रमणों के बढ़ते जोखिम और रोकथाम की रणनीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वर्ष 2025 की थीम “अभी कार्रवाई करें: हमारा वर्तमान सुरक्षित रखें, हमारा भविष्य सुनिश्चित करें” को जीवन से जोड़ते हुए समय रहते सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ.) डी.पी. सिंह, डॉ. सांछि कश्यप, डॉ. राधिका चौधरी और डॉ. निधि यादववंशी सहित विभाग के फैकल्टी सदस्यों व रेज़िडेंट डॉक्टर्स ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। पूरे सप्ताह विविध जनजागरूकता गतिविधियाँ, शिक्षण सत्र और चर्चाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनका लक्ष्य एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के सुरक्षित व जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना है।

