UPUMS, सैफई के ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग ने सेंट पीटर स्कूल में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ फादर जोहमकी द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वयं रक्तदान कर विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।

शिविर का संचालन डॉ. यतेंद्र मोहन, डॉ. राकेश कुमार मीणा और उनकी टीम के सहयोग से किया गया। इस दौरान कुल 25 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11 स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला और सभी ने सुरक्षित एवं स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को समझते हुए इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

