यू.पी.यू.एम.एस., सैफई के दो वरिष्ठ संकाय सदस्यों—डॉ. हरीश कुमार (अस्थि रोग विभाग) एवं डॉ. कीर्ति जैसवाल (फिज़ियोलॉजी विभाग)—को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (NAMS) की प्रतिष्ठित सदस्यता प्रदान की गई है। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट शोध कार्य, उच्च-स्तरीय वैज्ञानिक प्रकाशनों, तथा चिकित्सा शिक्षा में दिए गए निरंतर एवं प्रभावशाली योगदान का परिणाम है।

सम्मान समारोह PGI चंडीगढ़ में आयोजित NAMSCON-2025 के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. आशिम कुमार घोष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की सदस्यता देशभर के चुनिंदा चिकित्सकों को कठोर पीयर-रिव्यूड प्रक्रिया के बाद ही प्रदान की जाती है, जो इस उपलब्धि को और अधिक विशिष्ट बनाती है।

इस सम्मान से न केवल दोनों चिकित्सकों की उपलब्धियों को पहचान मिली है, बल्कि यह यू.पी.यू.एम.एस., सैफई के लिए भी अत्यंत गौरव का क्षण है। दोनों संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई!

