सोशल मीडिया पर सक्रिय भगवा सेवक प्रदीप शर्मा की एक पोस्ट ने शुक्रवार को स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज कर दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि कांशीराम कॉलोनी में दिल्ली आतंकी हमले का समर्थन करने वाला व्यक्ति होने की सूचना मिली है।

प्रदीप शर्मा ने प्रशासन से मामले में तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि दावे की तथ्यात्मक जांच की जा रही है और पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

