उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, सैफई के एनेस्थीसिया विभाग द्वारा आज एस.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक प्रभावशाली सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) उषा शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को आपातकालीन स्थितियों में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) के महत्व से अवगत कराना था। इस दौरान प्रशिक्षकों ने मैनिकिन्स (प्रशिक्षण डमी) की सहायता से उच्च गुणवत्ता वाली सीपीआर तकनीक का प्रदर्शन किया तथा प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया।

प्रतिभागियों ने न केवल सीपीआर देने की सही विधि सीखी, बल्कि चोकिंग (गला घुटने) की स्थिति में किए जाने वाले हाइमलिक मेन्युवर (Heimlich Maneuver) जैसी जीवन रक्षक तकनीकों का भी अभ्यास किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. उषा शुक्ला ने कहा कि ऐसे जनजागरूकता प्रयास लोगों को आपातकालीन स्थितियों में तुरंत और आत्मविश्वासपूर्वक कार्य करने की क्षमता प्रदान करते हैं — क्योंकि जब हर क्षण कीमती होता है, तभी जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा साधन बनती है।

