विकास खण्ड सैफई की ग्राम पंचायत बैदपुरा में निर्मित अध्ययन केन्द्रों का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

उद्घाटन के दौरान जिला विकास अधिकारी ने कहा कि अध्ययन केन्द्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु एक बेहतर वातावरण और आवश्यक शैक्षिक संसाधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही विकास की सबसे मजबूत नींव है और इन केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव के बच्चों को अब पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता कम पड़ेगी।

