राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च के दौरान मुख्य अतिथि सर्वेश अवस्थी, विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पक्का तालाब चौराहे पर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश को दोहराते हुए सरदार पटेल के देश निर्माण में योगदान को याद किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।


