उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीUMS), सैफई के नर्सिंग संकाय ने 15 अक्टूबर 2025 को बी.एससी. नर्सिंग 5वें सेमेस्टर के छात्रों के लिए तलग्राम (कन्नौज) स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। यह भ्रमण छात्रों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम का हिस्सा था और उनका ज्ञान एवं व्यावहारिक समझ बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।

भ्रमण का समन्वयन विकास भास्कर (सहायक प्राध्यापक) और पंकज सिंघल (डिमॉन्स्ट्रेटर) ने प्रो. बीजी बिषु (डीन, नर्सिंग संकाय) के मार्गदर्शन में किया। इस दौरान छात्रों ने फॉरेंसिक प्रक्रियाओं, साक्ष्य प्रबंधन और लैब संचालन की गहन जानकारी प्राप्त की।

छात्रों ने डॉ. रश्मि गुप्ता (उप निदेशक, FSL) और डॉ. चंद्रप्रकाश गुप्ता (सीनियर साइंटिस्ट, टॉक्सिकोलॉजी डिवीजन) से बातचीत कर टॉक्सिकोलॉजी, केमिस्ट्री, सीरोलॉजी, बायोलॉजी, नशीली पदार्थ, दस्तावेज़ एवं बॉलिस्टिक्स जैसी विभिन्न फॉरेंसिक शाखाओं के संचालन की जानकारी हासिल की।

भ्रमण ने छात्रों के लिए एक मूल्यवान शैक्षणिक अनुभव प्रदान किया और फॉरेंसिक विज्ञान के प्रति उनके ज्ञान और जिज्ञासा को और समृद्ध किया।

