विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के मानसिक रोग विभाग ने एक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ निवासी और इंटर्नों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार मिश्रा, विभागाध्यक्ष, ने प्रतियोगियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के महत्व तथा समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरक संदेश दिए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अलग-अलग दृष्टिकोणों और रचनात्मक विचारों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उन्हें समाज में इस विषय पर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।

