सेवा भारती के सेवा कार्यों के सहायतार्थ इष्टिकापुरी की पावन तपोभूमि पर कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज के मुखारविंद से 18 नवम्बर से 26 नवम्बर 2025 तक रघुकुल शिरोमणि दशरथ नंदन श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने उपस्थित रहकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि श्री राम कथा का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में सेवा, सत्य और सदाचार के भाव को भी प्रबल करता है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और सेवा भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आगामी श्री राम कथा के सफल आयोजन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

