शहर में बने पुलों के नसीब में नेताओं के हाथों लोकार्पण होना शायद लिखा नहीं है। पहले आरओबी और यूआरबी का हाल सभी देख चुके हैं, और अब तीसरा आरओबी भी बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के ही उपयोग में आने लगा है।
ईदगाह चौराहा से विजय नगर चौराहा को जोड़ने वाला यह निर्माणाधीन आरओबी लगभग पूरा हो चुका है। पिछले एक महीने से दोपहिया और चारपहिया वाहन अधूरी सड़क से होकर गुजर रहे थे, लेकिन अब सड़क के डामरीकरण के बाद वाहन चालकों को आवागमन में काफी राहत मिली है। हालांकि, पुल पर बिजली के पोल लगाने का कार्य अभी शेष है।
दिलचस्प बात यह है कि इटावा के जिन पुलों का भूमि पूजन किसी नेता ने किया, उन्हें अपने पद या सत्ता का नुकसान झेलना पड़ा। पहले आरओबी और यूआरबी का भूमि पूजन करने वाले नेता सत्ता से बाहर हुए, और इस आरओबी का पूजन करने वाले को भी पराजय का सामना करना पड़ा। अब शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि यह पुल ऐसी किसी धारणा से मुक्त रहे और इसका लोकार्पण शीघ्र ही औपचारिक रूप से संपन्न हो।