भर्थना विधानसभा के चकरनगर ब्लॉक स्थित ग्राम बहादुरपुर धार में जीपीएस ग्रुप की पीएम कुसुम योजना के तहत 2.3 मेगावाट एसी और सूर्य योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अन्नू गुप्ता ने कहा कि यह योजना क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने और ग्रामीण विकास में योगदान देने के लिए महत्वपूर्ण है। पार्टी पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और विकास के इस कदम की सराहना की।