सदर तहसील के स्टांप विक्रेता एवं पत्रकार शुभम दीक्षित के पिता, करनपुरा निवासी प्रताप बाबू दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से परिवार, शुभचिंतक और पत्रकार समाज में गहरा शोक व्याप्त है।
प्रताप बाबू दीक्षित अपने शांत स्वभाव, सादगी और समाजसेवी व्यक्तित्व के कारण सभी के प्रिय थे। उनका जाना इटावा के सामाजिक और पत्रकार समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, इटावा यूनिट के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रताप बाबू का निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने हमेशा सादगी और मानवीय मूल्यों के साथ जीवन जिया।
इसके साथ ही अतुल वी. एन. चतुर्वेदी, आनंद स्वरूप त्रिपाठी, आशीष कुमार बाजपेयी, वेदव्रत गुप्ता, गौरव भदौरिया, वी. पी. राजन, अमित कुमार वर्मा और मुज्जफर अली ने भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।