इटावा पुलिस द्वारा भू-माफिया के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई में अवैध रूप से अर्जित की गई 6.4157हेक्टेयर भूमि/अचल संपत्ति, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹6 करोड़ 02 लाख है, को राज्य हित में कुर्क किया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस की जांच में पाया गया कि उक्त संपत्ति भू-माफिया द्वारा अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई थी। तत्पश्चात नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सम्पूर्ण संपत्ति को कुर्क कर राज्य सरकार के अधीन कर दिया गया।
एसएसपी इटावा ने कहा कि भू-माफिया एवं अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिससे जिले में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
“`