इटावा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए चार अन्तर्रजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं वाहन चोरी की रोकथाम अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए अभियुक्त विभिन्न जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर उन्हें सस्ते दामों पर बेचने का कार्य करते थे।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कई अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामद वाहनों को सीज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इटावा पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम की सराहना की।