मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने आज खंड विकास अधिकारी-सैफई कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के समस्त पटलों का बारीकी से अवलोकन करते हुए अभिलेखों की जांच की और पटलवार कार्यों की समीक्षा की।
निरीक्षण के समय उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता एवं समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक सुगमता से पहुंचे, इसके लिए सभी कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
मौके पर खंड विकास अधिकारी सैफई सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।