नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सन्तु गुप्ता ने आज नगर पालिका के प्रांगण में पहुंचकर जनता की समस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न शिकायतों और अवरुद्ध कार्यों को देखा और अधिकारियों को अत्यंत शीघ्र इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अध्यक्ष ने कहा कि नगरवासियों को मूलभूत सुविधाओं में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और सभी कार्य समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण किए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने सुझाव और समस्याएं खुलकर साझा करें ताकि नगर के विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।