उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने आज कार्डियोलॉजी, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स और पीएमआर वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी सुविधाओं एवं उपचार सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने विभागाध्यक्षों और अस्पताल स्टाफ को रोगी सेवा में पारदर्शिता, तत्परता और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और अस्पताल में हरियाली बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए।
कुलपति ने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना प्राथमिकता है और अस्पताल में सभी गतिविधियों का उद्देश्य रोगियों की सुविधा, सुरक्षा और संतुष्टि सुनिश्चित करना होना चाहिए।