माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रमों का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को अस्पताल की सीमाओं से बाहर तक विस्तारित करना है।
इसी क्रम में 13 अक्टूबर 2025 को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कल्पना कुमारी के मार्गदर्शन में 12 से 14 वर्ष की आयु की किशोरियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) सोनिया विश्वकर्मा और प्रो. (डॉ.) नूपुर मित्तल ने छात्राओं के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए, जिसमें उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया और उन्हें इस विषय पर उपयोगी जानकारी प्रदान की।
सत्र का उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना, उनसे जुड़े मिथकों को दूर करना और उन्हें आत्मविश्वास एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना था। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता और शैक्षणिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।