उत्तर प्रदेश के उत्पादों को बढ़ावा देने और उनकी ब्रांडिंग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सदर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित यू. पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 – स्वदेशी मेला का आज भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने अवलोकन किया।
जिलाध्यक्ष ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादकों से बातचीत की और उन्हें राज्य और देश की पहचान बनाने वाले उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रदेश के स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हैं और इससे युवाओं को भी व्यवसायिक अवसर मिलते हैं।
मेले में स्थानीय हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, खाद्य सामग्री और तकनीकी स्टार्टअप के स्टॉल लगाए गए थे, जिनका जिलाध्यक्ष ने विस्तार से अवलोकन किया और आयोजकों को सफलता की शुभकामनाएं दी।