आज महेरा चुंगी स्थित कैंप कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने महान समाज सुधारक एवं बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें भावपूर्ण ढंग से याद किया।
इस अवसर पर प्रशांत तिवारी ने कहा कि इटावा के पूर्व लोकसभा सांसद और पंजाब में जन्मे मान्यवर कांशीराम जी को देश में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बाद दलितों का सबसे बड़ा नेता माना जाता है। उन्होंने दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव सामाजिक न्याय की लड़ाई में कांशीराम जी के विचारों से प्रेरणा लेती रहेगी और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रशांत तिवारी ने इस दौरान यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी की बी टीम की तरह काम कर रही है, जो कांशीराम जी की मूल विचारधारा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके मिशन ‘समानता और सामाजिक न्याय’ को आगे बढ़ाएं।
श्रद्धांजलि सभा में रोहित दुबे, राकेश कढ़ेरिया, कामता प्रसाद जाटव, रामू जाटव, श्यामवीर राजपूत, अशोक कुमार, विनोद कुमार, राहुल यादव और विक्की दिवाकर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।